बलरामपुर - स्कूल गेम्स फेडरेशन और मा शिक्षा विभाग के खेल केलेण्डर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद के निर्देश पर आज सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज ग़ालिब पुर के संयोजन मे स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर मे जिला स्तरीय हाकी टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया।
जिला क्रीड़ा सचिव मो सुहेल के अनुसार जनपद स्तरीय हाकी टीम का चयन होना था संख्या कम होने के कारण खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। इसमें बलरामपुर मॉडर्न स्कूल से प्रज्जवल गुप्ता , एम पीपी इंटर कॉलेज से अजय मोहन, कामपोजिट स्कूल सुल्ताजोत से अभय वर्मा, और अंकित यादव, बाल शिक्षा निकेतन से कलीम, बाल भारती स्कूल से मुकेश कुमार, सुंदर दास राम लाल इंटर कॉलेज से विकास कुमार, सरदार बल्लभ भाई पटेल इ कालेज से गुफरान अली, अभिषेक सिँह और अनिकेत सिँह का चयन किया गया।
श्रीमती रीता चौधरी प्रधानाचार्य सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज गालिबपुर ने कहा कि शासन के निर्देश पर यह ट्रायल के आधार पर कुशल शिक्षकों के द्वारा लिया गया अब यह बच्चे मंडल के लिए प्रतिभाग करेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know