चुनार (मीरजापुर): चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचराव गांव के मोड पर दो मोटर साइकिल की टक्टर से अध्यापक घायल हो गया घटना चुनार कछवां मार्ग 74 पर पचराव गांव के मोड पर हुई , पचराव गांव के धर्म नारायण पाण्डेय ऊर्फ मुन्नन पाण्डेय उम़ लगभग (55) सुबह 9 बजे घर से निकल कर स्कूल पढ़ाने जा रहे थे और बगहां की तरफ से तेज रफ्तार से मोटर साइकिल सवार एक किशोर ने पीछे से टक्कर मार दी। वही किशोर मोटर साइकिल ले कर मंगरहा की तरफ भागा निकला दुर्घटना से धर्म नारायण पाण्डेय को सिर में काफी चोट आयी गांव वालो की मदद से घर वालो को सूचना दी गयी घर वाले आनन फानन में जक्खिनी अस्पताल उपचार के लिये ले गए वही दुर्घटना करने वाला किशोर फरार हो चुका था पुलिस मामले की छानबीन और फरार किशोर की तलाश में जुटी है।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचराव गांव के मोड पर दो मोटर साइकिल की टक्टर से अध्यापक घायल हो गया घटना चुनार कछवां मार्ग 74 पर पचराव गांव के मोड पर हुई ,
अमितेश शर्मा मिर्जापुर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know