हिंदू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ हुए गिरफ्तार कुछ समय उपरांत किया गया रिहा।

    राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी हाउस अरेस्ट।

लखनऊ के निशातगंज क्षेत्र में करामात मार्केट जो की बहुत ही जर्जर हो चुकी है और कई बार आग भी लग चुकी है कभी भी गिर सकती है इसका कोई नक्शा भी नहीं पास है करामत प्रशासन अवैध रूप से मस्जिद को फुटपाथ  की जमीन पर कब्जा कर अवैध मस्जिद बनाई जा रही है व अवैध मार्केट बनाई गई है अगल-बगल सैकड़ो की तादाद में दुकान बनाई गई है जिसके कारण क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। करामत स्कूल प्रशासन को एवं श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई आज गोल मार्केट महानगर पर हिंदू महासभा त्रिदंडी के सैकडो कार्यकर्ताओं उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासक को ज्ञापन सोपा। 

   यदि एक सप्ताह के अंदर अवैध बनी मस्जिद को नहीं हटाया गया तो हिंदू महासभा त्रिदंडी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

                 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने