उतरौला बलरामपुर थाना सादुल्लाह नगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घूमा फातमा जोत में जहीरे सर्पदंश ने निजी स्कूल की एक शिक्षिका को काट लेने से शिक्षिका की मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर सुनते ही गांव में दहशत का माहौल फैल गया। 
सादुल्लाह नगर के ग्राम  गूमा फातमा जोत के मजरा चैनवापुर के निवासी राजेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव की पुत्री दिव्यांशी श्रीवास्तव बुधवार सुबह लगभग चार बजे अपनी नींद के अन्तिम पड़ाव पर बिस्तर से उठने ही वाली थी कि अचानक एक जहरीले सांप ने काट लिया। आनन फानन दिव्यांशी को सादुल्लाह नगर के एक निजी अस्पताल पर लाया गया जहां से उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया। गोण्डा के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दिव्यांशी श्रीवास्तव के साथ दर्द नाक मौत की खबर सुनते ही परिजनों को सदमे में डाल दिया , विदित हो कि दिव्यांशी एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका के तौर पर बच्चों और स्कूल के स्टाफ में अपने व्यवहार के कारण प्रिय थी।  ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव, प्रधाना ध्यापक वेद प्रकाश सहित सभी सहयोगी अध्यापक व अध्यापि काओं में शोक की लहर छा गई, स्कूल के सभी छात्र -छात्राओ ने भीगी आंखों से शोक सभा में मृतिका के लिए प्रार्थना की‌। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतिका के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण से इसलिए इनको सरकारी आर्थिक सहयोग दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।


        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
      असगर अली की रिपोर्ट
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने