सीबर लाईन निमार्ण में लापरवाही पर अधिकारियों को कठोर निर्देश।
अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु एंव जल निगम अधिकारियों की बैठक निर्णय।
बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर क्षेत्र में चल रहे सीबर निमार्णाधीन है कार्यदायीसंस्था के द्वारा घोर लापरवाही व्याप्त थी जिससे जनता में काफी आक्रोश को देखते हुए अधिशासी अभियंता जल निगम सहित शासन को पत्र लिखने के क्रम में नगर पालिका में आये जल निगम के सहायक अभियंता वैभव पटेल,जूनियर इंजीनियर शैलेश वर्मा,जूनियर इंजीनियर अंगद वर्मा,प्रेम एंटरप्राइजेज गोरखपुर सीओ अंकित भारद्वाज,सतीश कंस्ट्रक्शन कंपनी गाजियाबाद सीओ आशीष सिंह एंव अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस के बीच लम्बी चर्चा करते हुए नगर में कराये गये कार्यो में घोर लापरवाही एंव समय सीमा में कार्य न पूर्ण होने पर कडा विरोध दर्ज कराते हुए कानूनी कार्यवाही एंव एफआईआर कराने की बात करने पर अधिकारियों एंव संस्थान के लोगों द्वारा अनुरोध किया गया कि एनजीटी के रोक एंव रेलवे के अनुमति के कारण देरी हुई है सारे कार्य तीन दिवस के अन्दर ठीक करा दिया जायेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know