बबलू गर्ग!आगामी 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा सनातन धर्म का सबसे बड़ा महापर्व सावन मास! 22 जुलाई 2024 से सावन मास का पावन महीना शुरू हो रहा है अबकी बार त्रयोदशी का जल 02 अगस्त को है जिसमें गोमुख एवं हरिद्वार से बड़ी संख्या मे कावड़ यात्री कावड़ में गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हुए अपने अपने ग्रह मंदिरों के शिवालियो पर चढ़ाते हैं कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी (रजि.) द्वारा वर्ष 2018 से लगातार ग्राम मथुरापुर पाइप लाइन रोड पर सभी शिव भक्तों के सहयोग से  दस दिवसीय कावड़ सेवा शिविर लगाया जाता है संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता और सचिव राहुल सिंघल ने बताया कि आगामी 24 जुलाई 2024 से दस दिवसीय कावड़ सेवा शिविर लगाया जाएगा! कावड़ शिविर में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए,यात्रियों की सुविधा के लिए विश्राम पंडाल,शुद्ध भोजन, पीने का पानी, शिकंजी,चिकित्सा,कावड़ झूला, शौचालय और स्नान घर की व्यवस्था रहेगी,10 दिन संचालित कावड़ शिविर में सभी शिव भक्तों का तन मन धन से सहयोग रहता है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने