राजकुमार गुप्ता 
मथुरा में हुए भीषण टंकी कांड मामले मै जिस प्रकार नागरिक सुरक्षा संगठन ने अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए प्रशासन के साथ मिल कर राहत कार्यों मै अपना सहयोग प्रदान किया जिसकी सराहना मथुरा जनपद के लोग करते नही थक रहे, इसी सेवा कार्यों से प्रभावित होकर मथुरा जनपद की जागरूक महिलाओं ने नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यलय पहुंच कर नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यों मै सहभागिता सुनिश्चित करने की अपनी इच्छा जताई, नागरिक सुरक्षा संगठन मथुरा के उप नियंत्रक जसवंत सिंह से नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे मैं विस्तार पूर्वक जानकारी हासिल करते हुए एक दिवसीय ट्रेनिक प्राप्त की। नागरिक सुरक्षा संगठन मथुरा के उप नियंत्रक जसवंत सिंह द्वारा सभी महिलाओं को समनपूर्वक कार्यलय मै नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यों को बताते हुए एक दिवसीय ट्रेनिग प्रदान की। नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा के NDRF एकेडमी से फायर फाइटर का प्रशिक्षण लेकर आए पोस्ट वार्डन/इंस्ट्रेक्टर ऑफ सिविल डिफेंस अशोक यादव ने ट्रेनिग देते समय बताया कि घरों में सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना महिलाओं को करना पड़ता है कि कभी कोई अचानक घटना घटित होती हैं तो किस प्रकार अपनी और अपने परिवार सहित इलाके की सुरक्षा कर सकें। अचानक गैस सिलेंडर मै आग लगने पर विना घबड़ाए हुए उस परिस्थिति में किस प्रकार आग पर काबू करना चाहिए। अगर कोई विल्डिग क्षतिग्रस्त हो जाए तो किस प्रकार उसमे फसे लोगों को बाहर निकाला जा सके। इन सभी अचानक घटने वाली घटनाओं में किस प्रकार अपनी सुरक्षा कर सकती है ये कुछ मुख्य जानकारी प्रदान की गई।
नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यलय मै विशेष रूप से चीफ वार्डन राजीव अग्रवाल, डिप्टी चीफ वार्डन कल्याण दास अग्रवाल, सिनियर स्टाफ ऑफिसर दीपक चतुर्वेदी बैंकर,डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी,  सेक्टर वार्डन गोपाल चतुर्वेदी, राकेश सिंह, जवर सिंह, श्रीमती रिंकी उपस्थित रहे।

2 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने