उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड उतरौला अंतर्गत ग्राम भैरमपुर में सड़क की स्थिति अति जर्जर होने से ग्राम वासियों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि ग्राम बरम भारी से ग्राम भैरमपुर को जाने वाली सड़क लगभग एक किलो मीटर का डामरीकृत 4 से 5 साल के पहले कराया गया था। आज दिनों तक संबंधित विभाग के द्वारा अनदेखी किए जाने के वजह से डामर जगह उखाड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिसके कारण रात्रि में आने जाने वालों को गिरकर चोटहिल हो जाना पड़ता है। ग्राम वासी सपा के अल्पसंख्यक जिला सचिव सद्दाम हुसैन खान, डॉक्टर जिया उल्लाह खान, आलम शाह, कमरुद्दीन शाह, बब्लू खान, कौशल शेख, हकीकुल्लाह सलमानी, राजू शाह, सुनील गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, कलम शाह, नासिर शाह, इरफान शाह, गुड्डू पासवान, शबरोज पासवान, जानकी कोरी, मदन कोरी, अफसर शेख,   सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने बताया कि उक्त सड़क लगभग 5 वर्षों से जर्जर की स्थिति में पड़ा हुआ है इसके संबंध में ग्राम वासियों ने समय-समय पर जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधान सहित संबंधित विभाग को इसकी शिकायत कई बार किया जा चुका है परन्तु आज दिनों तक सड़क की स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है।अभी तक इसका सुधार नहीं हो सका है।


        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
      असगर अली की रिपोर्ट
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने