औरैया // प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों के कायाकल्प को लेकर शासन स्तर से आवेदन मांगे गए हैं। भवन निर्माण से लेकर मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए इस्टीमेट बनाकर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का मैनेजमेंट आवेदन करेगा, जिले में फिलहाल 60 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें से कई स्कूलों के भवन जर्जर हालत में है। पिछले शिक्षण सत्र में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत किए गए आवेदन में जनसहयोगी इंटर कॉलेज अमावता का चयन हुआ था जिसमें निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार आवेदनों को लेकर 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके लिए इन स्कूलों के मैनेजमेंट को इस्टीमेट बनवाते हुए आवेदन करने के निर्देश डीआईओएस ने जारी किए हैं, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत आवेदन करने के लिए स्कूल के संचालन अवधि के लिए न्यूनतम 75 वर्ष का समय पूरे हो जाने की शर्त रखी गई है। वहीं छात्र संख्या 300 से ज्यादा होनी चाहिए। स्कूल के मैनेजमेंट को कुल लागत का 25 फीसदी देना होगा जबकि शासन स्तर से 75 प्रतिशत का सहयोग मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आवेदन की हार्ड कापी जमा होगी, जिला स्तरीय समिति इसका अवलोकन करेगी इसके बाद कार्यदायी संस्था आवेदन करने वाले स्कूल का भौतिक सत्यापन करेगी जरूरी मानकों को जांचेगी इसके बाद डीआईओएस स्तर से शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी चयन होने के बाद स्कूलों में जरूरी काम कराए जाएंगे वहीं डीआईओएस एसपी यादवने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्कूलों के मैनेजमेंट को 30 जून तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है समय रहते इस्टीमेट बनवाते हुए आवेदन कर दें संस्थानों की जरूरतों को काफी हद तक पूरा किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने