राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।जिले भर के सभी खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला मथुरा द्वारा मिलावट खोरी रोकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं ,कि खराब मिठाइयां एवं रखा हुआ सामान विक्रय न करें  व प्लास्टिक का प्रयोग भी नहीं करें।
 यदि कोई भी दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं करता है , तो उन सभी के विरुद्ध कार्यवाही अमल में भी लाई जाएगी, परंतु इसके बावजूद भी छाता कस्बे के बाजार  में मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर खराब मिठाई एवं दूषित पेड़ा धड़ले से बिक रहे हैं। 
बाजार में खरीदारी करने आए लोगों एवम स्थानीय निवासियों ने बताया कि पेड़े वाले मिठाई वाले मिठाई की प्रतिष्ठानों पर रखे  हुए खराब सामान को ग्राहकों को परोस रहे हैं, जिससे बीमारियों का भी फैलने का खतरा बढ़ रहा है, इस और खाद्य विभाग एवं डीएम मथुरा को ध्यान देना चाहिए एवं बाजार में विक्रय होने वाले सामान व दूध की गुणवत्ता की जांच भी  करवानी चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने