राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।छाता पुलिस  ने पसौली गांव से अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन सहित तीन डम्फरों को मौके से पकड़ा है।
पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए मिट्टी  भरे हुए तीन डंपर व एक जेसीबी मशीन को पड़कर सीज करते हुए, खनन विभाग को सूचना दे दी है,इसके संबंध में खनन माफिया के ऊपर वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। आज प्रातः पसौली में एक 
जेसीबी मशीन व तीन डंपर  द्वारा अवैध खनन में लगे हुए की सूचना थाना छाता कोतवाली पुलिस को मिली थी, सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी छाता त्रिलोक सिंह  सूचना को गंभीरता से लेते हुए, फौरन ही दलबल के साथ निकल पड़े ,पहुंचने पर देखा की मिट्टी खनन में वाहन लगे हुए हैं और जेसीबी मशीन डंपरों को भर रही है, पुलिस को देखते ही हुए सब लोग भाग गए। वहीं खनन में लगे हुए वाहनों को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाना छाता कोतवाली में आवश्यक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।
अवैध खनन करने वाले वाहनों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ,उप निरीक्षक जगत सिंह सिरोही ,उपनिरीक्षक मदन सिंह, उप निरीक्षक उत्तम चौहान, उप निरीक्षक रोहित उज्जवल, उप निरीक्षक साहिल हसन, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने