जौनपुर। जिले में यातायात व्यवस्था दिया संदेश, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का समापन

जौनपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुवर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज के बच्चों को यातायात नियमों का शपथ दिलाया गया। 22 अप्रैल से चार मई तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” मनाये जाने का निर्णय लिया गया था। 

क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात देवेश सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी आरसी श्रीवास्तव (प्रशासन), ए0आर0टी0ओ0 सतेन्द्र कुमार सिंह (प्रवर्तन), संभागीय परिवहन निरीक्षक ए0के0 श्रीवास्तव, व प्रभारी यातायात निरीक्षक जी0डी0 शुक्ला द्वारा आर0टी0ओ0 परिसर के पास कुअर हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज के हाल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहाँ पर मौजूद कालेज के 200 छात्र-छात्राओं व आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनको अपने नजदीकी 10 लोगों को इसके प्रति जानकारी देने के लिए शपथ दिलाया गया।
            
उक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ सम्भागिय परिवहन विभाग के कर्मी, व परिवहन निगम के कर्मी के साथ-साथ पुलिस विभाग, समस्त टी0एस0आई0 व यातायात पुलिस कर्मी, व फार्मेसी के छात्रध्छात्राओं के द्वारा भाग लेते हुए पम्पलेट, पोस्टर बैनर के माध्यम से आम जन मानस में यातायात नियमों का प्रचार- प्रसार किया गया। जनपद के शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर हेलमेंट, सिटबेल्ट, तीन सवारी, अवैध पार्किंग, वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसरध्हुटर सायरन प्रेशर हॉर्न, गलत नम्बर प्लेट एवं शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग करनें वालों के विरुद्ध चेकिंग कर प्रवर्तन की कार्यवाही किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने