जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वैलनेस सेंटर के प्रसव कक्ष का किया निरीक्षण 

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोधना का निरीक्षण किया गया। नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस टीम द्वारा सर्टिफिकेशन हेतु उक्त केंद्र का मूल्यांकन किया जाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई इत्यादि का निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने विभिन्न बीमारियों एवं उनसे बचाव तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी हेतु प्रदर्शित बैनर एवं वॉल राइटिंग का भी निरीक्षण किया। केंद्र पर उपलब्ध सभी आवश्यक दवा जैसे हार्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को देखा गया। सीएमओ ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष की साफ-सफाई इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित जांचों को लेकर उन्होंने सीएचओ से जानकारी लिया एवं सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिया। 
          
उन्होंने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करने को कहा जिससे कि वैलनेस सेंटर को क्वालिटी एश्योरेंस का सर्टिफिकेट दिलाया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त मंडलीय क्वॉलिटी एश्योरेंस मैनेजर डॉक्टर तनवीर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी, जिला क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर डॉ0 क्षितिज पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने