डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के नामांकन की तैयारियों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर व नामांकन कक्ष का लिया जायजा , बैरिकेडिंग , सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता ,सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश। 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 एवं विधानसभा उपचुनाव गैंसड़ी के लिए 29 अप्रैल से कलेक्ट्रेट में होगा नामांकन। 
  29 अप्रैल से लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 एवं विधानसभा उपचुनाव गैंसड़ी के लिए शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों के मद्देनजर डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया गया , इस दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग , सीसीटीवी कैमरा , सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती आदि का जायजा लिया। 
डीएम श्री सिंह ने कहा कि नामांकन के दौरान प्रवेश द्वार द्वार पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी । निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही केवल सीमित लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार को आने वाले रास्तों पर भी बैरियर लगाया जाएगा , जिससे कि अनधिकृत लोग कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश न कर पाए। नामांकन कक्ष , कलेक्ट्रेट परिसर , कलेक्ट्रेट आने वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात की  किए जायेंगे 
दिनांक 29 अप्रैल से 58 - श्रावस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कक्ष संख्या - 30 तथा 292 गैंसडी विधानसभा उप निर्वाचन हेतु न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष संख्या - 35 कलेक्ट्रेट बलरामपुर में समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन होगा ।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


          हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          वी. संघर्ष की रिपोर्ट
            9452137917
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने