उतरौला बलरामपुर नगर में स्थित मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज उतरौला के पूर्व छात्र ने डिप्टी एस पी बनकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय गिद्धौर व कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज उतरौला मेंं हुई थी।
स्नातक एवं परस्नातक की शिक्षा एम एल के डिग्री कालेज बलरामपुर में पूर्ण की। उसके बाद प्रयाग राज में यू पी, पी, सी, एस, की तैयारी करने के लिए चले गए। उन्होंने अपने लगन व मेहनत के कारण इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इनके पिता सुभाष चन्द्र  पांडेय जो कि घर पर खेती किसानी का कार्य करते हैं।सनी पांडेय ने इसका श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को देते हुए कहा, कि इस मुकाम तक पहुंचाने में उन सभी का महत्वपूर्ण योगदान व मार्ग दर्शन रहा। चयन की सूचना मिलने के बाद घर व मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सनी पांडेय को साजिदा हास्पिटल के प्रबंधक डाक्टर एहसान खां के द्वारा अपने निजी अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन कर उनको सम्मानित किया गया।  जहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे, पूर्व अध्यापक देवता प्रसाद तिवारी, मोहम्मद युसुफ उस्मानी इंटर कालेज प्रिंस्पल अबुल हाशिम, डाक्टर सनाउल्लाखां,डा०अताउल्लाह खां, डा०यासिर खां, समीर रिजवी, बुरहानी कालेज महाराष्ट्र के प्राचारक डाक्टर हैदर, अतीक खां, हमजा, मोनूखां,मोहम्मद अय्यूब खां,राम उग्र शुक्ला, , डाक्टर रफीउल्ला खां, ऐमन रिजवी,मुनीर पाशा, उस्मान सिद्दीकी,सतीश गुप्ता,मोहम्मद स‌ईद सिद्दीकी,सादाब माविया विकास गुप्ता सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।

असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने