अयोध्या 05 मार्च 2024 (सू0वि0)ः-जिला मजिस्टेªट श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 15 मार्च 2024 को अपरान्ह 4ः30 बजे कलेक्टेªट स्थित सभाकक्ष में दिनांक 25 मार्च 2024 को पड़े वाली होली के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बैठक आहूत की गयी है। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट नगर अयोध्या ने दी है।
---------------
अयोध्या 05 मार्च 2024 (सू0वि0)ः-माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं श्री बृजेश कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं श्री शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की देखरेख में दिनांक 09.03.2023 (दिन शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर, फैजाबाद में किया जायेगा। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नांकित विषयों से संबन्धित वादों का निस्तारण किया जायेगा-*’प्रिलिटीगेशन स्तर के विवाद-* धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर) व अन्य (आपराधिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य व्यवहार वाद)
*न्यायालय में लम्बित वाद (जो नेशनल जुडीशियल डाटा ग्रिड पर प्रदर्शित हो)-* आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एनआई एक्ट), बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाऐ, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल (अशमनीय छोड़ कर), पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबंधित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय और मा0 उच्च न्यायालय में लम्बित हों व अन्य सिविल वाद (किरायेदारी, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि। उक्त जानकारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद ने दी है।
-----------------------
अयोध्या 05 मार्च 2024 (सू0वि0)ः-जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरवा मसौधा एवं हाजीपुर बरसेंडी (सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त) में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मऊ घनश्यामपुर यू0पी0 बोर्ड में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में नव संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मुगीशपुर (बालिका) कक्षा 6, 7, 8 रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु निःशुल्क आवेदन पत्र वितरित किया जा रहा है। इच्छुक अभिभावक दिनांक 1 मार्च 2024 से विद्यालय से आवेदन प्राप्त कर दिनांक 15 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें और अधिक जानकारी जिला समाज कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।
-----------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने