मथुरा। लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज गई है। चुनाव अधिकारी लगातार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में निर्वाचन कार्यों से संबंधित लगे समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान, मतगणना, कार्मिको की ड्यूटी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपर जोनल, जोनल, सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, एमसीएमसी, ईवीएम, वीवीपैट की जांच व रख रखाव, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, एकल खिड़की, वाहनों की उपलब्धता, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी में सीडीओ को निर्देश दिए कि स्वीप कार्यक्रमों को अधिकाधिक कराते हुए लोगां को मतदान हेतु जागरूक किया जाए। ईवीएम, वीवीपैट की जांच एवं रखरखाव की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को देते हुए निर्देश दिये कि मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। प्रशिक्षण में प्रयोग हेतु ईवीएम को सुरक्षा तथा राजनैतिक दलों की मौजूदगी में आयोग की दिशा निर्देशों के अनुपालन के अनुसार प्रशिक्षण केंद्रों पर लाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगान्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ किरन चौधरी, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार सहित समस्त उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
होर्डिंग, बैनर हटाने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में समस्त सरकारी व प्राइवेट स्थानों पर लगे होर्डिग, बैनर, पोस्टर, चित्र आदि को हटाने की कार्यवाही को ससमय पूर्ण किया जाए तथा आयोग को निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
वल्नरेबल, क्रिटिकल बूथों की की जा रही मैपिंग
डीएम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जनपद की कानून व्यवस्था के प्रभारी एवं जिला सुरक्षा योजना के निर्माण एवं वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों की मैपिंग तथा रूट चार्ट एवं कम्युनिकेशन प्लान तैयार कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा आचार संहिता उल्लंघन संबंधित प्रकरणों का निराकरण कराकर समय से जवाब भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know