केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानमखदूम में आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान विश्लेषणात्मक उपकरण पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन ।

 

भा0कृ0अ0प0 – केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानमखदूम में आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान विश्लेषणात्मक उपकरण पर दिनांक 11 मार्च, 2024 से संस्थान में जल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 14.03.2024 को किया गया ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ0 पी0 के0 राउत, प्रधान वैज्ञानिक एवं वैज्ञानिक मामले सलाहकार, महानिदेशक कार्यालय, कृषि भवन, नई दिल्ली ने अपना आणविक तकनीकियों की महत्वता पर प्रकाश डाला । साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कमार चेटली ने प्रशिक्षार्थियों को पशुधन क्षेत्र में वैज्ञानिक तकनीकियों की भूमिका पर प्रकाश के साथ प्रशिक्षार्थियों को शुभाशीष वचन दिये।

 

 इसके साथ ही इस दिन आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान विश्लेषणात्मक उपकरण पर व्यावहारिक पुस्तिका का विमोचन किया गया । इस पुस्तिका को डॉ0 एम. के. चेटली, निदेशक, डॉ0 गोपाल दास, डॉ0 के0 गुरूराज एवं डॉ0 राकेश कौशिक ने संकलित एवं संपादित किया ।

इस पुस्तिका में विभिन्न आणविक एवं जैव सूचना विज्ञान विश्लेषण उपकरण विधियों को स्पष्टता के साथ प्रदर्शित किया गया जिससे मास्टर्स/पी.एच.डी विद्यार्थी इसका लाभ ले सके, प्रशिक्षार्थियों ने भी इस कार्यक्रम की महत्वता एवं उपयोगिता के बारे में विचार प्रस्तुत किये ।

इस समापन सत्र की शोभा बढ़ाने के लिए डॉ0 अशोक कुमार, विभागध्यक्ष पशु स्वास्थ्य विभाग एवं प्रभारी पी.एम.ई प्रकोष्ठ, डॉ0 एम0 के0 सिंह, विभागाध्यक्ष ए.जी.बी विभाग, डॉ0 रविन्द्र कुमार, ए.एन.एम. एवं पी.टी. विभागाध्यक्ष विभाग, डॉ0 मुकेश भकत, विभागाध्यक्ष ए.पी. एवं आर विभाग  आदि उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ0 के0 गुरूराज, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ0 गोपाल दास, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी डी.ए.पी.एस.सी. परियोजना द्वारा किया गया ।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने