बलरामपुर। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला क्षय रोग चिकित्सालय में आयोजित नियमित टीकाकरण प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। सीएमओ ने प्रशिक्षण हेतु आई एएनएम को निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण हेतु कार्ययोजना बना कर उनका टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि नवजात के स्वस्थ शरीर निर्माण के लिए उचित देखभाल बेहद जरूरी है। इसे सुनिश्चित करने में सबसे बड़ा योगदान नवजात की मां का होता है। किन्तु, इसमें थोड़ी सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है और नवजात बार-बार बीमार होने लगता है। बार-बार बीमार होना कमजोर रोग-प्रतिरोधक क्षमता का संकेत है। इसलिए जन्म के बाद नवजात की रोग-प्रतिरोधक क्षमता समेत अन्य देखभाल को लेकर पूरी तरह सजग रहना जरुरी है। इसके लिए नियमित टीकाकरण को जरूरी माना गया है, इससे बच्चों के शरीर की रक्षा होती है। प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डी एम सी शिखा श्रीवास्तव, वीसीसीएम श्याम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         वी. संघर्ष की रिपोर्ट
           9140451846
             बलरामपुर l
       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने