तेजवापुर के मैला ताल पर मनाया गया बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम 




बहराइच।शुक्रवार को तेजवापुर ब्लॉक के विलासपुर स्थित मैला ताल के तट पर अंतर्राष्ट्रीय आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर बर्ल्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय रहे। कार्यक्रम में श्री जूठन सिंह कुशवाहा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय ने कहा कि वेटलैंड को संरक्षित एवं सुरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है।


हम सभी अपने आसपास के तालाबों के अस्तित्व को बरकरार रखे।क्योंकि इनका अस्तित्व दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है।प्रमुख प्रतिनिधि व डीएफओ ने वाचिंग टावर से दुर्लभ पक्षियों का दीदार किया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह,एसडीओ नानपारा अशोक कुमार,दीपक सिंह, रेंजर मो० शाकिब,अभिषेक सिंह,अमित वर्मा,प्रमीत सिंह, प्रशिक्षण वर्मा,प्रताप राणा, महर्षि बाजपेई, सुरेश कुशवाहा,पंकज सिंह,केसरी नंदन गौड़, मुल्कराज भास्कर, रामकमल दीक्षित,सुभाष मौर्य, प्रदीप सिंह,शुभम तिवारी आदि लोग मौजूद रहे हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने