औरैया // जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग के कार्यों व राजस्व वसूली की समीक्षा की इस दौरान विद्युत उपकेंद्र चपट्टा के अवर अभियंता के के राठौर की कार्य प्रणाली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजमोहन को दिए,बैठक में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि विभागीय कार्यों की फीडर वार समीक्षा अपने स्तर से भी करें कहा कि जहां भी कार्य में शिथिलता दिखे, वहां संबंधित को आगाह करें और अग्रिम समीक्षा में यदि प्रगति में सुधार न हो तो उसके विरुद्ध कार्रवाई कर अवगत कराएं जिलाधिकारी ने अधिक लाइन लॉस वाले फीडर के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि इसके लिए समुचित कार्रवाई कर सुधार लाएं,उन्होंने बिलिंग बढ़ाए जाने तथा नियमानुसार कनेक्शन काटने के साथ-साथ राजस्व वसूली को प्राथमिकता से लेते हुए लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जर्जर तार, खराब ट्रांसफार्मर, पोल को चिन्हित कर बदलवाने का कार्य समय रहते पूर्ण कर लें,इससे आगामी गर्मी के मौसम में आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली विद्युत संबंधी समस्या का तत्काल संज्ञान लेकर उसका निस्तारण जिम्मेदारी के साथ करें,बैठक में एडीएम महेंद्र पाल सिंह, अधिशासी अभियंता दिबियापुर नेहा सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने