दो सगे मासूम भाईयों की अग्निकांड में जलकर हुई मौत 


कमरे में रखे कूलर में लगी आग, जिंदा जले दो मासूम सगे भाई


राम कुमार यादव ब्यूरो रिपोर्ट बहराईच





बहराईच। जनपद के तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैरिया के बेहड़ा गाँव में गुरुवार को बीती रात दो सगे मासूम भाईयों की अग्निकांड में जलकर मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी।  बीती रात तकरीबन 11 बजे बेहडा गांव (7) वर्षीय सत्या  (5) वर्षीय शनी  पुत्र बद्री विशाल दो सगे भाई एक ही बेड पर लेटे थे। कमरे में दरवाजे के पास प्लास्टिक का कूलर रखा था। घर के सभी सदस्य गांव में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दोनों भाई कमरे में सो रहे थे। जबकि बच्चों की मां तारा शर्मा कमरे के बाहर बरामदे में नवजात शिशु के साथ सो रही थी। अचानक कमरे में रखे कूलर में आग लग गई। जिससे दो सगे भाइयों की कमरे में ही झूलस कर मौत हो गयी। बच्चों के पिता बद्री विशाल दुर्गा पूजा पंडाल से जब घर लौटे तो कमरे का दृश्य देकर बदहवास हो गए। कूलर के जलने से पूरा कमरा धूएं से काला हो गया। कमरे में घूटन से निकलने के लिए बच्चों के अंगुलियों के निशान भी दीवार पर पाये गये। घटना की सूचना मिलने पर बौंडी थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने मौके पर  पहुंचकर दोनों मृतक मासूमों के  शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



मृतक शनी का 30 अक्टूबर को होना था मुंडन संस्कार, बंट चुके थे आमंत्रण पत्र

आगामी 30 तारीख को शनि का मुंडन संस्कार होना सुनिश्चित था। मुंडन संस्कार में मेहमानों को बुलाने के लिए आमंत्रण पत्र भी दोस्तो रिश्तेदारों को बांटा जा चुका था। बद्री विशाल अपने बच्चे शनि के मुंडन संस्कार की तैयारी में जुटे थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। बच्चों के इस दर्दनाक मौत ने सभी झकझोर दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने