उतरौला बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र उतरौला के बेसिक विघालयो के जर्जर भवनों के मलबे की नीलामी तीसरी बार भी नहीं हो सकी। इसके मलबे को नीलामी में लेने के लिए कोई नहीं आया।
शिक्षा क्षेत्र उतरौला के बेसिक विघालय लाल नगर विरदा प्रथम, मसीहाबाद, सकडरिया, रेण्डवलिया ,मुसाहेबगज, रमवापुर कला व बढया पकड़ी के जर्जर भवनों के मलबे की नीलामी के लिए लगभग चार वर्ष पहले तत्कालीन जिलाधिकारी ने भवनों के मूल्यांकन के लिए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा व खण्ड विकास अधिकारी उतरौला की संयुक्त टीम गठित कर इसका मूल्यांकन कराने का आदेश दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर टीम ने जर्जर भवनों का मूल्यांकन किया और उसकी रिपोर्ट टीम ने जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी। उसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने जर्जर भवनों के मलबे की नीलामी की तिथि घोषित कर दी। कहा जाता है कि टीम ने जर्जर भवनों के मलबे का मूल्यांकन काफी अधिक कर दिया। इसका मूल्यांकन काफी अधिक होने से नीलामी में कोई नहीं आया। उसके बाद दूसरी बार तिथि नियत करने पर कोई मलबे को लेने नहीं आया। बेसिक शिक्षा विभाग ने बीते दो अगस्त को नीलामी की तिथि नियत की लेकिन कोई भी व्यक्ति मलबे की नीलामी लेने नहीं आया। 
सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी उतरौला ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तीसरी बार नीलामी तिथि नियत किए जाने पर कोई मलबे को लेने नहीं आया। बेसिक शिक्षा विभाग को इसकी सूचना भेज दी गई है।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने