जौनपुर। मेडिकल स्टोर पर न बिकने पाए प्रतिबन्धित दवाएं - जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एंटी नारकोटिक्स टाक्सफोर्स के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने मादक पदार्थो के अपराधों पर प्रवर्तन कार्यवाही व उसके सेवन के दुष्प्रभावाओं से आम जनमानस विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया।
         
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जहॉ नारकोटिक्स पदार्थो की बिक्री की सम्भावना हो वहॉ पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किया जाए। ड्राइवरों, छोटे दुकानदारों व रेस्टोरेन्टों को इस आशय का निर्देश दिया जाए कि वह किसी भी दशा में मादक पदार्थो का सेवन न करें तथा इस आशय का यथावश्यक स्थान पर बोर्ड भी लगाया जाए। मेडिकल स्टोर एवं भांग की अनुज्ञापित दुकानों पर सतत निगरानी रखी जाए। जिससे वहां पर प्रतिबंधित दवाओं वस्तुओं की बिक्री कदापि ना होने पाए किसी भी प्रकार के उल्लंघन के मामलों में संबंधित दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भी विचार-विमर्श किया गया। भांग की अनुज्ञापित दुकानों पर सतत् निगरानी रखी जाए तथा उल्लघंन के मामलों मे कार्यवाही करने हेतु विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा, जिला आबकारी अधिकारी, उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने