बलरामपुर///बलरामपुर जनपद जहां आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पाटनदेवी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है।शिक्षा के लिहाज से काफी पिछड़ा है ।यहां के विकास के लिए लोग लगातार आवाज बुलंद करते रहे हैं।लेकिन इस क्षेत्र का बहुत बड़ा दुर्भाग्य रहा है की सशक्त नेता खुल कर इसके लिए आवाज नहीं उठा सके ।जब चार जनपदों को मिलाकर मंडल बनाया गया तो उसका नामकरण मां पाटेश्वरी के नाम से देवीपाटन मंडल रखा गया तो लोगों को आशा थी कि मंडल मुख्यालय बलरामपुर को ही बनाया जाएगा तो यहां का विकास होगा ।उसके पीछे का कारण और एक था की देवीपाटन मंदिर में लगभग हर माह सीएम का दौरा हुआ करता है ।लेकिन  मुख्यालय गोंडा को बनाया गया। जिससे बलरामपुर वासियों को करारा झटका लगा।
अब मंडल में देवीपाटन के नाम से एक राजकीय विश्व विद्यालय बनना है जिसके लिए बलरामपुर जिले में ही बनने की मांग जनता ने उठानी शुरू कर दी है।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी सर्वेश सिंह ने इसके लिए व्यक्तिगत रूप से अगुवाई करते हुए जिले में ही विवि निर्माण का झंडा उठाते हुए आम जन व्यापारी नेता छात्र सबसे अपील की है की सभी लोग अपनी बात ऊपर तक पंहुचाएँ और जिले में ही विवि का निर्माण हो।
इसके लिए जिले की सभी तहसीलों में जाकर अधिवक्ता स्कूली शिक्षक छात्र छात्राएं,समाजसेवी,व्यापारी,आमजन सबसे सहयोग की मांग की थी इसी के प्रतिउत्तर में आम जन ने सामूहिक मांग करनी शुरू कर दी है सीएम को पोस्टकार्ड,पत्र समाचार पत्रों के माध्यम से अपील और उच्चाधिकारियों को मानपत्र सड़क पर उतर कर अपने बच्चो के बेहतर भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं।इस आंदोलन में अब विपक्ष के लगभग सभी नेता सड़क पर उतरते दिखाई दे रहे हैं ,सामूहिक हस्ताक्षर अभियान से लेकर लगभग सभी मांग पत्रों पर अनुरोध किए जा रहे हैं।हलाकि मंडल के सभी जिले के लोग अपने जिले में विश्व विद्यालय के स्थापना की मांग कर रहे हैं लेकिन ऐसा स्पष्ट दिख रहा है की बलरामपुर जनपद के लोगों की जागरूकता बहुत जोरदार है ।और यहां के लोगों का कहना है की बलरामपुर के साथ न्याय की जरूरत है।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
 हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने