जलालपुर ,अंबेडकर नगर ।
कस्बे समेत पूरे क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार शांतिपूर्वक उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे ईद की नमाज पढ़ी गई।पूरे दिन भर आयोजनों की धूम रही। भाजपा नगर मंत्री अमित मद्धेशिया द्वारा वार्ड नंबर 04 में सर्व समाज के लोगों ने बीच शरबत वितरित किया, अन्य समाजसेवियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में मिठाइयां और उपहार बांटे गए। अमित मद्धेशिया ने बताया कि ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अता की। सुबह सात बजे से ही मस्जिदों में रौनक दिखने लगी थी। नमाज अता करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिल ईद की मुबारकबाद दी ।ईद पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसको देखते हुए एसडीएम हरीशंकर लाल एवं सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध किए गए थे। मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था जांची।
हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार, प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद रहे प्रबंध
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know