उतरौला/बलरामपुरउपजिलाधिकारी संतोष ओझा के निर्देशन में गुरुवार को स्थानीय ब्लाक के ग्राम जोगीडीह इटईरामपुर में टीकाकरण कराने से इन्कार करने वाले सात परिवारों को खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, अधीक्षक डॉ शोयब अहमद, प्रधान, कोटेदार, लेखपाल, स्वास्थ्य टीम व यूनीशेफ के राम शंकर यादव द्वारा टीकाकरण के फायदे बताए गए। 
सभी को समझा बुझाकर टीकाकरण कराया गया। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि पांच वर्ष में सात टीका लगाया जाता है। 0-5 वर्ष के बच्चों को सभी टीकाकरण करा कर 12 जानलेवा बीमारी जैसे टीबी, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, पीलिया, दस्त, हिब्स, खसरा, दिमागी बुखार, पोलियो इन्फ्लूएंजा आदि से बच्चों को बचाकर जीवन भर के लिए चेहरे पर मुस्कान दें सकते हैं। 
पूर्व प्रधान फकरुद्दीन, कोटेदार रमजान उल्ला, लेखपाल सुभाष चन्द्र वर्मा, डॉ मकसूद, बीसीपीएम त्रिलोकी नाथ, हेल्थ पर्यवेक्षक जगदम्बा प्रसाद, एएनएम पुष्पा देवी, अनीता, आंगनबाड़ी शकुन्तला, बकरीदी आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने