उतरौला(बलरामपुर) ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर बदलपुर मे ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। 
इस मौके पर सीडीपीओ व बीईओ द्वारा कक्षा एक के निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ सत्येंद्र सिंह ने कहाकि निपुण भारत मिशन के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के आपसी समन्वय से बच्चों को कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर शिक्षा देना है। खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि प्री प्राइमरी से बच्चों के सीखने की क्षमता का विकास करना है। कहाकि बच्चों में सीखने समझने की ललक अधिक होती हैं , शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को उसी को गति प्रदान करना है। 
  उन्होंने दोनों विभागों के समन्वयक को स्थापित करने की विस्तृत जानकारी दी। निपुण भारत की लक्ष्य प्राप्त कर चुके कक्षा एक के छात्र छात्राओं पलक पाण्डेय उपरौहुला ,सतीश कुमार गोगाथर,मुशाहिद रजा रानीपुर ,वर्षा तेंदुआ तकिया ,महिमा भारती महुआधनी ,रवि वर्मा देवरिया जंगली ,रिंका शिवपुर ग्रि़ट ,सादिया गरीबनगर,शकीबा गुरुदयालडीह,विवेक रमवापुर कला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में नोडल संकुल यशपाल सिंह ,विनय कुमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिमला, सुनीता देवी, सरोजनी मिश्रा, सुनीता सोनी, मीता देवी व शिक्षक रिंकू प्रमाणिक, स्वाती पटेल को भी सम्मानित किया गया। बाद मे सीडीपीओ व बीईओ ने शिक्षकों द्वारा बनाए गए शिक्षण अधिगम सामग्री का अवलोकन किया। 
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने