पर्यटन मंत्री वाराणसी में शंघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों के साथ सांस्कृति आदान-प्रदान एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए
आयोजित चर्चा में शामिल हुए

18 व 19 मार्च को इटावा, मैनपुरी एवं फिरोजाबाद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

लखनऊः 17 मार्च, 2023

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज वाराणसी के ताज होटल में शंघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों के साथ आयोजित चर्चा में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के पर्यटन मंत्रियों की 17 व 18 मार्च को वाराणसी में बैठक आयोजित की गयी है।
इस बैठक में एससीओ के 08 सदस्य देश-चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान भाग ले रहे हैं। इस बैठक में सभी सदस्य देशों के बीच पर्यटन-संस्कृति को बढ़ावा देने एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। आज 17 मार्च को बैठक के उपरान्त रात्रिभोज का कार्यक्रम रखा गया है।
कल 18 मार्च शनिवार, 2023 को पर्यटन मंत्री अपराह्न 02ः00 बजे नवीन सभागार विकास भवन, इटावा मंे राहुल सांकृत्यायन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके पश्चात किशनी मैनपुरी में डा0 राकेश सिंह भदौरिया, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरान्त सायं 06ः00 बजे कादम्बरी रंगमंच श्री देवी मेला ग्राउण्ड नुमाईश पण्डाल शीतलाधाम, मैनपुरी में आयोजित रामायण कान्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्री लवकुश द्विवेदी निदेशक, अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग द्वारा कराया जा रहा है।
अगले दिन 19 मार्च रविवार को पर्यटन मंत्री सिरसागंज जिला फिरोजाबाद कैम्प कार्यालय में 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज फिरोजाबाद में मानसिक मेगा कैम्प का शुभारम्भ, आशाओं को मोबाईल वितरण एवं फिजियोथेरेपी यूनिट में नवीन मशीनों का लोकार्पण करेंगे। शाम 06ः00 बजे बस स्टैण्ड मेन चौराहा सिरसागंज फिरोजाबाद में रामायण कान्क्लेव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम श्री लवकुश द्विवेदी निदेशक अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। पर्यटन मंत्री देर शाम तक लखनऊ वापस आयेगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने