सभी लोग मेहनत व ईमानदारी से कृषि उद्यमी एग्री जंक्शन"वन स्टाप शाप" को करे संचालित:-तेज प्रताप शाही


*13 दिवसीय कृषि उद्यमी एग्री जंक्शन प्रशिक्षण का शुभारंभ*

 संवाददाता: राम कुमार यादव


तेजवापुर/ बहराइच विकास खंड तेजवापुर के अंतर्गत टेड़वा बंसतापुर स्थित इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी एग्री जंक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक तेज प्रताप शाही व आरसेटी निदेशक रीति कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि तेज प्रताप शाही ने कहा कि सभी लोग मेहनत व ईमानदारी से अपने कृषि उद्यमी एग्री जंक्शन(वन स्टाप शाप) को संचालित करें।


 जिससे आप सभी के क्षेत्र के किसानों को उचित सलाह व उत्तम गुणवत्ता के खाद, बीज व दवा उपलब्ध कराके उन्हें वैज्ञानिक तथा टिकाऊ खेती के बारे में जानकारी उपलब्ध करायें। जिससे हम पर्यावरण और भूमि का संरक्षण कर सकें।इस दौरान कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने