जौनपुर। दोहरा के विरुद्ध कार्यवाही की उठाई मांग
जौनपुर। जिले मेदोहरा खाने से युवाओ का एक बड़ा समूह पीड़ित है, इसी समस्या को लेकर विकास तिवारी व अतुल सिंह की अगुवाई में युवाओं का एक समूह जिलाधिकारी से मुलाकात कर 85 पृष्ठओ का साक्ष्य सहित ज्ञापन देकर उक्त खाद्य मादक पदार्थ दोहरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की मांग की हैं।
उक्त अवसर पर उनका कहना है कि दोहरा का परिणाम है कि जनपद में काफी युवा मुँह में फाइवोसिस, दांत की बीमारी, गले का कैंसर, पेट का कैंसर व मुँह के कैंसर से पीड़ित होता चला जा रहा है। कई लोगो का इलाज उपचार चल रहा है। जनपद में महामारी का रूप ले चुके कैंसर रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सर्वप्रथम दोहरा को पूर्व प्रतिबन्ध किया जाए तथा साथ ही उक्त विषय पर विस्तृत चर्चा हेतू तथा जनपद के युवाओं की पीड़ा व्यक्त करने के लिए अलग से आधे घंटे का समय जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांगा गया है।जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि यथाशीघ्र उक्त विषय पर उपरांत प्रभावी रोक के लिए आवश्यक ठोस कदम उठाए जाएंगे तथा सामाजिक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवाओं को दोहरा छोड़ने के लिए अपील की जाएगी। ज्ञापन देने वालो में विकास तिवारी, अतुल सिंह, आकाश सिंह, अभिनव मिश्र, विनय, निर्भय इत्यादि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know