जौनपुर। उत्सव मोटल की छापेमारी में 7 नामजद मुकदमा बना चर्चा का विषय
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित उत्सव मोटल में बार बालाओं सहित दर्जनों लोगों को शराब का लुत्फ लेते समय पकड़ा गया था जो अब चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा यह है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब और शबाब का आनन्द ले रहे दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा था। जिन्हें पुलिस वैन में भरकर ले जाया गया था लेकिन जब पुलिस की रिपोर्ट सामने आई तो सुनने वालों के होश उड़ गए।
मालूम हो कि नगर के एक कारोबारी द्वारा कुछ लोगों को पार्टी दी गई थी, जिसमें शराब के साथ नाच—गाने की भी व्यवस्था की गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्ज मुकदमे में लिखा गया है कि लाइन बाजार थाने के निरीक्षक जय प्रकाश यादव अपने सहयोगी जवानों के साथ क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर पहुंचे थे कि आबकारी निरीक्षक अब्दुल कैश व प्रधान आबकारी शूजाउद्दीन अपनी टीम के साथ मिले। इस दौरान अवैध कच्ची शराब व नाजायज ढंग से चलने वाले शराब के अड्डे के बारे में बातचीत हो रही थी, कि सूचना मिली कि नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित उत्सव मोटल के चटोरी में अवैध ढंग से शराब पिलाई जा रही है। जहां बाहर से लड़कियां बुलाकर जिसमें एक विदेशी भी शामिल है, से अश्लील डांस कराया जा रहा है। इस पर विश्वास करके लाइन बाजार थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने उक्त होटल में छापेमारी किया जहां देखा गया कि शराब पिलाई जा रही थी और अश्लील डांस चल रहा था। सूत्रों व चर्चाओं की मानें तो पुलिस छापेमारी करके लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर थाने ले गई तथा मौके से कुछ बार बालाओं समेत शराब की खाली बोतल व मौजूद लोगों को पकड़कर वैन में भरकर थाने ले गई। पुलिस द्वारा मौके से पकड़े गए सभी लोगों का नाम—पता तस्दीक हो चुका था लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने 50 अज्ञात और 7 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नामजदों में अजय गुप्ता पुत्र गंगा राम गुप्ता निवासी नईगंज थाना शहर कोतवाली, आशीष गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता निवासी नईगंज थाना शहर कोतवाली समेत 4 महिलाओं के अलावा आयोजन स्थल से सम्बन्धित बृजेश शुक्ला पुत्र हीरा लाल शुक्ला निवासी जार्ज टाउन एरिया जनपद प्रयागराज है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know