प्यार व उल्लास का पर्व है होली:- पवन तिवारी


आपसी भाई चारे को बढ़ावा देता है होली का पर्व 

तेजवापुर के उमरी दहलौ स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन 



(बहराइच)। सोमवार को विकास खंड तेजवापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी दहलौ स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर पर गायत्री परिवार के तत्वाधान में होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ओमकार नाथ श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि सहकारी बैंक जिला उपाध्यक्ष पवन तिवारी रहें। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ओमकार नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाई चारे का त्योहार है इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली खुशियों का पर्व है इस दिन हमें गिले शिकवे को दूर कर देना चाहिए।होली के अवसर पर हमें आपसी बैर भूल जाना चाहिए और मिलजुल कर प्यार का संदेश देना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पवन तिवारी ने कहा कि होली प्यार व उल्लास का पर्व है।यह वो पर्व है जिस दिन बुराई का अंत हुआ था।और भक्त प्रह्लाद की भक्ति व अच्छाई की जीत हुई थी। इसलिए हमें सदैव अच्छे कार्य करना चाहिए और भगवान पर भरोसा रखना चाहिए। गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर के व्यवस्थापक राम लखन गुप्ता ने गुलाल लगाकर गुझिया खिला कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत गायत्री मंदिर के व्यवस्थापक राम लखन गुप्ता ने सभी लोगों को अंग वस्त्र प्रदान किया।इस मौके पर प्रतिनिधि नौशहरा सुरेश त्रिवेदी,मृत्युंजय गुप्ता,ओमकार नाथ गुप्ता,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खैरा बाजार रशीद ,अमर ध्यानन्द जी महाराज,विक्रम लाल मिश्रा,पंकज साहू,विजय श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने