पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में चिरईगांव, अस्सी घाट, बीएचयू समेत विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई। चिरईगांव में शहीद तोफापुर निवासी रमेश यादव के घर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बीएचयू के छात्रों ने सिंह द्वार से रविदास गेट तक कैंडल मार्च निकाला। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बीएचयू विश्वनाथ मंदिर परिसर में फूलों की रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रमेश यादव के घर पहुंचे लोगों ने उनकी पत्नी रेनू यादव, पिता श्यामनारायण, माता राजमती देवी को ढांढस बंधाया। खंड विकास अधिकारी राजेश वर्मा, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी नितींद्र नाथ, उप निरीक्षक सरवन कुमार के साथ ही जवानों ने श्रद्धांजलि दी। 
सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव, प्रभु नारायण यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने जवानों को याद किया। सेवापुरी में नमो नम: सेवा दल के युवाओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रंजीत तिवारी, विशाल कुमार गुप्ता, आशू तिवारी, शिवम, आशुतोष मौजूद रहे।रमेश यादव की स्मृति में 27 दिवसीय शहीद कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता में रमना स्पोर्टिंग क्लब ने लटौनी स्पोर्टिंग क्लब को हरा दिया। शहीदों को दीपक सिंह राजवीर, अंकित पाल, पं सूर्यप्रकाश, प्रिंस राय, रोहित पटेल ने भी श्रद्धांजलि दी। महेशपुर स्थित हिंद कान्वेंट स्कूल में शिक्षकों व बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा। प्रधानाचार्य स्मिता शर्मा, आरती अवस्थी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने डीएम पोर्टिको में शहादत दिवस मनाया। राजेश कुशवाहा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, राजेश यादव, नीरज शुक्ला मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने