गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम संयोजक डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के ग्राम कैली में आयोजित हुआ स्वास्थ्य कैंप

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कैंप आयोजकों को बधाई देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया*
*हजारों मरीजों ने लिया निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ*
*आर एस एस तथा नेशनल मेडिकल ऑर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए विभिन्न स्वास्थ्य कैंप*



बलरामपुर।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं नेशनल मेडिकल आर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरू गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के दूसरे दिन विभिन्न स्थानों पर मेडिकल कैंप आयोजित किए गए।
शनिवार को सेवा यात्रा के दूसरे दिन कार्यक्रम संयोजक डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के पैतृक ग्राम कैली में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शनिवार को ही विकासखंड शिवपुरा(हरैया सतघरवा) के ग्राम बिनोहनी, उदईपुर,महादेव बांकी,बरदौलिया,बनकटवा,बालापुर,शंकरपुर गिरगटही,सहती पुरवा,धौरी कला, धर्मपुर,बरहवा, लम्बी कोहल में भी निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए गए।

इस अवसर पर प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह,निदेशक अजिताभ दुबे,प्रशासक धीरज दूबे,शुभेंद्र मिश्र,शिवम मिश्रा,शैलेंद्र सिंह, उप चिकित्साधीक्षक एस.सी.पी.एम डॉ एके शर्मा,ओटी टेक्नीशयन राकेश चौबे,फार्मासिस्ट प्रफुल्ल नारायण,स्टाफ नर्स शिप्रा सिंह - सौम्या पाल एवं हजारों मरीज उपस्थित रहें।

तृतीय गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत ही दिनांक 26 फरवरी को देवीपाटन मंदिर परिसर,तुलसीपुर में विशाल स्वास्थ्य मेले तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहद आयोजन किया जाएगा।

उमेश चन्द्र तिवारी
 हिंदी संवाद न्यूज 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने