उतरौला(बलरामपुर) लेखपाल व अधिवक्ताओं के विवाद में वकीलों का क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा।अधिवक्ताओं द्वारा तहसील गेट के सामने मुख्य सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।
             शुक्रवार को अधिवक्ता संघ  अपनी मांगों को लेकर तहसील गेट के सामने मुख्य सड़क पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा ने प्रशासन पर मामले में अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाया है जिसके विरोध में अधिवक्ता संघ ने भी चक्का जाम व जेल भरने का निर्णय लिया है।पूर्व अध्यक्ष सिया राम मिश्र  ने कहा कि तहसील अधिकारी द्वारा  अपने कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा हैं ।पूर्व अध्यक्ष अब्दुल मोईद सिद्दीकी ने कहा कि क्रमिक अनशन के चलते वादकारियों को वापस लौटना पड़ रहा हैं व तहसील में अधिवकरियों के न बैठने से जनता दर्शन के लिये आये हुये फरियादियों को वापस लौटना पड़ रहा है।वकीलों के क्रमिक अनशन से मामले का हल न निकलता देख अधिवक्ता संघ ने 17 जनवरी को तहसील गेट के सामने मुख्य सड़क पर 
व 19 जनवरी को श्याम प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर चक्का जाम कर विरोध जताएंगे अगर फिर भी समस्या का हल नही निकला तो 21 जनवरी से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।क्रमिक अनशन पर राम सुंदर यादव,शाह आलम,राम किशोर मिश्र,राम सिंह,फसीउज्जमा,दीपक श्रीवास्तव,अखिलेश तिवारी, राम शंकर मौर्य,निजामुद्दीन सिद्दीकी व प्रवेश गुप्त बैठे।इस अवसर पर राम चन्दर जायसवाल,स्वतन्त्र प्रकाश मौर्य,इशरत अबरार,नसीम अहमद,राम राज यादव,राज मणि तिवारी,डी एन सिंह,सूर्य लाल गुप्त,गुरुप्रसाद संघ व निजाम अंसारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।


तहसील संवाददाता
असगर अली की
 रिपोर्ट 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने