इलाज के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली का अड्डा बना फरीदा हास्पिटल जच्चा-बच्चा केंद्र,पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत


उतरौला बलरामपुर
       विकासखंड रेहरा बाजार में फरीदा हास्पिटल जच्चा-बच्चा केंद्र पर नाम पर 15000 से 21000 तक की वसूली की जा रही है, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत करते हुए कहा कि निजी हास्पिटल जच्चा-बच्चा केंद्र जो मरीजों के इलाज के नाम अवैध वसूली धड़ल्ले से की जा रही है, ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर पीड़ित पृथ्वीपाल वर्मा पुत्र राम केवल निवासी ग्राम सोमरहा थाना रेहरा बाजार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने पत्नी का प्रसव कराने के लिए रेहरा बाजार स्थित फरीदा जच्चा-बच्चा केंद्र लाया था, जहां पर डॉ फरीदा ने मेरी पत्नी का सामान्य प्रसव कराया जिसके एवज में 21000 रुपए की मांग की जिसका प्रसूता के पति द्वारा विरोध किया तो डॉ ने जच्चा-बच्चा को हास्पिटल से नहीं ले जाने दिया, जब परिजनों द्वारा उधार ले रुपये डॉ को दिया तब जाकर जच्चा-बच्चा को बाहर जाने दिया, पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार से जानकारी लेने पर बताया कि अगर ऐसी शिकायत है तो जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने