जौनपुर। जिला अस्पताल में लापरवाही के चलते भर्ती अज्ञात मरीज की मौत

जौनपुर। जिला चिकित्सालय में भर्ती अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। बताया गया कि बीते 5 दिसंबर को तड़के लगभग 4 बजे बीमारी अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

मरीज के पड़ोस में रहने वाले मरीजों ने बताया कि इस अस्पताल में लावारिशों की देख—रेख डॉक्टर सही ढंग से नहीं करते जिसके कारण ऐसे लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। लावारिशों को देखने के लिए न समय से डॉक्टर आते हैं और न ही इन्हें नर्स या वार्ड बॉय देखते हैं। अस्पताल में लावारिस व्यक्ति जैसे तैसे पड़े रहते हैं, जिन्हें देखकर अस्पताल में आने वाले लोग अपने दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। आश्चर्यजनक बात यह भी है कि यहां मरने वाले मरीज को किसके द्वारा भर्ती कराया गया था, यह भी नहीं बीएसटी पर दर्शाया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं, इसके भर्ती होने की सूचना पुलिस को दी गई। इसे अस्पताल की लापरवाही न मानी जाए तो क्या कहा जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने