जौनपुर। बैंक शाखा प्रबंधक समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने मकान के रजिस्ट्री का कागज रखकर बैंक से 45 हजार रूपये लोन लेने के मामले में भाभी भतीजे और बैंक कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
         
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय पूरनमल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके सबसे बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद जो घर का सारा कामकाज व आवश्यक दस्तावेज उन्हीं के पास रहता था जिस पर परिजनों के हस्ताक्षर किए गए कागजात भी उनके पास थे। राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की 20 जून 2020 को अचानक मृत्यु हो गई। उनके मृत्यु के बाद सारा लेखा-जोखा व संबंधित दस्तावेज भाभी अनुराधा देवी के हाथ लग गया। अनुराधा देवी भतीजा शिवम और भतीजा यशराज सांठ-गांठ करके यूको बैंक से मेरे बैनामे वाली जमीन पर रू. 45000 का लोन पास करा लिया, जिसमें बैंक कर्मी व शाखा प्रबंधक का भी हाथ था। कोतवाली पुलिस ने बैंक कर्मी समेत अनुराधा देवी शिवम यशराज के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 120 बी के साथ धारा 504, 506 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने मामले की विवेचना चौकी प्रभारी सरायपोख्ता अरविंद कुमार सिंह को सौंप दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने