बलरामपुर//शनिवार को जनपद बलरामपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला समन्वय समिति भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री गुलाब चन्द्र भारती जी ने बताया कि यह परीक्षा शान्तिकुंज द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में बलरामपुर, तुलसीपुर, उतरौला के तीनों तहसील के 60 विद्यालयों के लगभग 6000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास व भारतीय संस्कृति के बारे में जानना है। यह परीक्षा कक्षा 5 से डिग्री स्तर तक ओ0 एम0 आर0 , सीट पर सम्पन्न होती है। इस परीक्षा में हमारे गायत्री परिवार के स्वम सेवियों का भरपूर सहयोग रहता है। इस परीक्षा में बलरामपुर नगर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, पाइनियर पब्लिक स्कूल, सुन्दरदास रामलाल इण्टर कालेज, बलरामपुर मार्डन इण्टर कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, बालभारती इण्टर कालेज, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज, तुलसीपुर के कस्तूरबा आर्य बालिका इण्टर कालेज, बसन्त लाल इण्टर कालेज, सिटी माण्टेसरी , अजय मेमोरियल बलरामपुर पब्लिक स्कूल, नानकी देवी बाल विद्या मंदिर तथा उतरौला के एम जे एक्टिविटी, उस्मानी इण्टर कालेज, भारतीय इण्टर कालेज, स्कालर एकेडमी तथा रेहरा के महाराणा प्रताप इण्टर कालेज, बी पी एस रेहरा आदि विद्यालयो ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में प्रमुख रुप से परीक्षा आयोजन समिति के सचिव श्री शिव कुमार कश्यप, सहयोगी सुनील वर्मा, श्री कृष्ण कुमार कश्यप, श्री शिव प्रसाद वर्मा, श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, सन्दीप योगी, शिवम, शिवाकांत, परिवाजक राजकरन, श्रीमती मीरा मिश्रा, श्रीमती रानी आदि लोगो का विशेष योगदान रहा।
उमेश चंद्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने