संवादाता:- राम कुमार यादव

                 
02 कटान पीड़ित परिवारों को डीएम व एसपी ने प्रदान किया गृह अनुदान का प्रमाण पत्र, 
डीएम ने किसानों से की पराली न जलाने की अपील 




बहराइच 05 नवम्बर। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ जनपद की तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम बौण्डी में 11 अक्टूबर 2022 को सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण संदीप कुमार पाण्डेय पुत्र कल्लू व श्रीमती वीरमती पत्नी दुःखहरन का कच्चा मकान नदी में बह जाने के परिणाम स्वरूप गृह अनुदान के रूप में प्रति प्रभावित व्यक्ति रू. 1.20 लाख की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। डीएम ने गृह अनुदान प्राप्त करने वाले पीड़ित परिवारों से अपेक्षा की गई कि इस धनराशि का सदुपयोग कर अपने लिए पक्के आवास का निर्माण करें। 
इस अवसर पर डीएम ने जिले के कृषकों से अपील की है कि पराली एवं फसल अवशेष जलाये नहीं बल्कि गौशालाओं को दान कर दें। पराली एवं फसल अवशेष का बेहतर प्रबन्धन कर इससे तैयार कम्पोस्ट खाद का खेत में उपयोग कर भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ इसी बिक्री से अतिरिक्त आय भी अर्जित की जा सकती है। डीएम ने सचेत किया कि मा. एनजीटी एवं शासन द्वारा पराली जलाना दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है। इसलिए अर्थ दण्ड से बचने हेतु किसान पराली को कदापि जलाएं नहीं बल्कि बेहतर प्रबन्धन कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पराली जलाने की घटना की सतत निगरानी की जा रही है। अब तक पराली जलाते हुए मौके पर पकड़े गए 03 किसानों को पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के तहत दण्ड का नोटिस दिया गया जिसकी वसूली राजस्व वसूली के रूप में की जायेगी।
                 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने