पंचायत भवन अधूरा, कागज पर पूरा दिखा किया भुक्तान


बहराइच। विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सलारपुर में अधूरे पंचायत भवन को कागजों पर पूरा दिखाकर रुपये निकाल लिए गए। मौके की स्थिति देखने पर पता चला कि पंचायत भवन में न तो लाइटें लगाईं गयीं और न ही पँखे। अन्य कई काम भी नहीं हुए फिर भी फर्जी फर्मों पर भुक्तान कर लिया गया। इसका खुलासा होने के बाद ग्राम प्रधान शफी अहमद ने अपने सचिव आशीष कुमार व उसके मुंसी के विरुद्ध खण्ड़ विकास अधिकारी को शिकायत प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न हुये कामों के रुपये भुक्तान के सम्बंध में डोंगल लिया था लेकिन सचिव द्वारा धोखाधड़ी कर ग्राम निधि से मु. 96180 रुपये फर्जी फर्मों में भुक्तान कर लिया। ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन के नाम पर निकाली गई धनराशि के दुरुपयोग/गबन का सचिव व उसका मुंसी को संयुक्त रूप से दोषी बताया है। अधूरे पंचायत भवन को पूरा दिखाकर पैसा निकाल लिया गया है। जबकि मौके पर काफी काम शेष है। पीड़ित ग्राम प्रधान का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाउजूद शिकायत प्रार्थना पत्र पर संतोषजनक जवाब नही दिया गया है।पीड़ित ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों से संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर रिकवरी कराये जाने की माँग की है।



 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने