रिपोर्ट शोभित अवस्थी

बावन* (हरदोई) हर साल की तरह इस बार भी गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए शिव बारात गुजरी लोगों में हर बार की तरह इस बार भी वही जोश और शिव बारात के प्रति उत्सुकता देखने को मिली, बावन की ऐतिहासिक मेला महोत्सव की बारात शनिवार दोपहर 3 बजे से विद्यापीठ स्कूल के पास मठिया मन्दिर से शुरुआत हुई ,प्रसिद्ध मठिया मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मा विष्णु और महेश हनुमान जी के स्वरूपों का पूजन मेला आयोजक बावन वैध बालाशस्त्री मिश्रा महाराज भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज व ब्लॉक प्रमुख बावन धर्मेन्द्र सिंह, मेला अध्यक्ष बृजेंद्र मोहन मिश्रा शिशु सत्यम कनौजिया, व राजेश सिंह नेवादा, हेमन्त सिंह, ने किया। पुरातन काल से चली आ रही शिव बारात व रामलीला महोत्सव मेले का बावन क्षेत्रवासी के साथ ग्रामीण अंचलों के लोग भी साल का इंतजार करते हैं, बारात शान्ति पूर्ण कराने के लिए पुलिस ने प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे,, लगभग पूरा गांव रोशनी से जगमगा गया था, इसमें युवाओं का उत्साह डीजे पर नाचते हुए देखते ही बन रहा था बारात में कई रथ, रोड डीजे, हाथी तथा कई तरह की मनमोहक झांकियां सहित सैकड़ों संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, कस्बे के लोगों ने इस बारात को अब तक की सबसे विशाल शानदार बारात बताया ,श्री राम लीला में जहां लीला कथा भव्यता देखने को मिलती है वही बावन में शंकर जी की बारात की भव्यता सुंदरता गांव के सभी नागरिकों की उपस्थिति चर्चा का विषय बन गया है, शोभा यात्रा स्वागत करने के लिए जगह-जगह फूल माला लेकर हिंदू मुस्लिम समाज के लोगो ने भी फूल माला की वर्षा की, शोभा यात्रा में शामिल भक्तों को जगह जगह प्रसाद वितरित भी किया गया, श्याम पाल शर्मा व पूर्व प्रधान अनिसुल हसन व प्रधान पति हमीद अहमद पप्पू ने अपने आवास पर शिव बारात का स्वागत व प्रसाद वितरित किया, शिव बारात को कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकालकर भूषण चौराहे के पास शिव मठिया मन्दिर पर शिव बारात का समापन किया गया, 5 नवंबर से 19 नवंबर होने वाले रामलीला मैदान में प्रतिदिन 3 से 6 बजे रामलीला रात्रि में 7 से 12 बजे तक कृष्ण रासलीला कार्यक्रम आयोजित होंगी, इस मौके पर पुनीत मिश्रा, सचिन शुक्ला, देश दीपक दीक्षित, शक्ति मिश्रा, भूपेंद्र अवस्थी, स्वदेश अग्निहोत्री, अवधेश राठौर, योगेन्द्र सिंह पत्रकार, हरिबाबू मिश्रा, रामबाबू मिश्रा, संदीप शुक्ला, नीशीत शुक्ला छोटू, जितेंद्र सिंह, राकेश मिश्रा, सुक्खू, उमाकांत पाठक, अक्षतानंदन मनु, आशीष शुक्ला, विवेक त्रिवेदी, शिवेंद्र शुक्ला, मयंक मिश्रा, रामबाबू बाल्मीकि, क्षेत्राधिकारी हरपालपुर विनोद दुबे, लोनार कोतवाल विनोद यादव, व बावन चौकी प्रभारी बृजेश गुप्ता समेत भारी सख्यां में पुलिस बल व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने