प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई


            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
   अंबेडकर नगर। थाना कोतवाली जलालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम वाजिदपुर में अंबेडकर प्रतिमा पर कालिख पोतने के विवाद में अराजकतत्वों द्वारा किये गये उपद्रव के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

कतिपय सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि 5 नवम्बर को थाना कोतवाली जलालपुर अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर में अंबेडकर प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोत दी गई थी। जिस उपरांत स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे थे। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी जलालपुर द्वारा विवादित भूमि खण्ड से सम्बन्धित दोनो पक्षों की सहमति से बैठक आयोजित कर यह निष्कर्ष निकाला गया कि जो एक बिस्वा वंजर भूमि है उसकी चारदीवारी कर पार्क का रूप दे दिया जाये जिससे कि प्रतिमा सुरक्षित हो जाए। तत्पश्चात 6 दिसम्बर  को समय लगभग 12 बजे नगरपालिका की टीम द्वारा चारदीवारी का निर्माण कार्य करने की कोशिश की जा रही थी जिस दौरान अराजकतत्वों एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा उत्तेजना पूर्ण कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस पर पथराव किया गया. घटनास्थल पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गयी एवं तहसीलदार जलालपुर के सरकारी वाहन में तोडफोड़ की गयी। जिस के उपरान्त स्थानीय पुलिस द्वारा उप जिलाधिकारी जलालपुर की उपस्थिति में आत्मरक्षार्थ हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा अराजकतत्वों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने