*बाहर की दवा लिखने पर मरीज ने किया हंगामा*

🖌️🖌️🖌️



अयोध्या - शासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले मरीजों को बाहर से दवा लिखी जा रही है। डॉक्टरों की मनमानी से मरीजों को परेशानी हो रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में मौजूद डॉक्टरों की ओर से बाहर की दवाई लिखना मरीजों को भारी पड़ रहा है। सरकारी अस्पतालों में रुपए खर्च कर पाने में असमर्थ लोग ही आते हैं, जिन्हें अस्पताल में उपलब्ध सरकारी दवा न देकर बाहर स्थित मेडिकल स्टोर्स से अधिक कमीशन की महंगी दवा लिखी जाती है।

मिल्कीपुर तहसील के खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवनपुर गांव निवासी लवकुश उपचार कराने के लिए सीएचसी खंडासा पहुंच कर पर्चा बनवाने के बाद अस्पताल में तैनात डा. अभिमन्यु के पास पहुंच कर दवा लिखवाया। वह दवा लेने के लिए जब दवा वितरण कक्ष गए तो वहां पर दवा वितरकों द्वारा बताया गया कि यह दवा नहीं है। जब लवकुश पुन डॉक्टर के पास पहुंचे और उनसे कहा कि यह दवाएं अस्पताल में नहीं है तो डॉक्टर ने बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने की बात कही।

जब वह दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि 800 रूपए की दवा है। इस पर उसने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह हंगामे के बाद अस्पताल में मौजूद बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सक के पास पहुंचे और उनके प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने