डीएम दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना से सम्बन्धित पाइप पेयजल योजनाओं को समय...
मिर्जापुर। डीएम दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना से सम्बन्धित पाइप पेयजल योजनाओं को समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। कहाकि इसके निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता न किया जाए। उन्होने लंबित कार्यो का अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा नवीन विद्युत संयोजन के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियो को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की समयबद्धता व गुणवत्ता महत्वपूर्ण हैं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी। समीक्षा के दौरान एजेंसियो के कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर मजदूरों व मशीनों आदि की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किया जाय। उन्होने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि हाउस कनेक्शन में आ रही कठिनाई को दूर करते हुए सही कराने का निर्देश दिए। सभी कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि मीटर पैनल एक सप्ताह के अन्दर बनवाना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था की तरफ से कराए जा रहे कार्यो में जांचोपरान्त यदि कोई अनियमितता/गुणवत्ता से छेड़छाड़ पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने