उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड उतरौला में समस्त गांवों मे दो अक्टूबर से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए शुरू होने वाली मनरेगा बजट की तैयारियों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया।
इस कार्यशाला में समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक मौजूद रहे।
खण्ड विकास अधिकारी उतरौला सुमित सिंह ने कार्यशाला का उदघाटन करते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में मनरेगा कार्यों के लिए रुपरेखा की तैयारी कर लेनी चाहिए। इसमें मनरेगा मजदूरों से कराएं जाने वाले कार्यों के लिए खर्च होने वाले बजट की मांग सरकार से की जा सके। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल वर्मा ने कहा कि मनरेगा से गांव के ग़रीबो को रोजगार मिलता है। इसलिए सभी लोग ऐसी रुपरेखा तैयार करें कि सभी गरीब मजदूरों को सुगमता के साथ रोजगार मिल सके। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गुलाम रसूल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांवों में मनरेगा मजदूरों से कार्य कराया जाए। मनरेगा मजदूरों के मजदूरी के लिए गांव में होने वाले कार्य और उसमें खर्च होने वाले बजट की तैयारी कर ली जावे। कार्यशाला में ग्राम प्रधान मोहम्मद वसीम, विजय पाल वर्मा, मुश्ताक अहमद,सुधीर यादव, कमरुज्जमा खा रोजगार सेवक अवधेश कुमार मिश्र, मोहम्मद खालिद , तकनीकी सहायक एजाज अहमद खा,सोएब अहमद, दिव्यांशु सिंह, अमित कुमार समेत तमाम ग्राम प्रधान व विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know