औरैया // थाना क्षेत्र फफूंद के गांव मिरगांवा में गायब युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया vफफूंद क्षेत्र के गांव मिरगांवा निवासी जय सिंह का 14 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह का शव भूसे के कमरे में मिलने के बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर गांव के किशन प्रताप, राकेश व बिहारी पुरवा निवासी हिमांशु दिवाकर के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। इधर घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में देर शाम शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया बता दें कि 26 सितंबर की रात घर के बरामदे में सोते समय अर्जुन लापता हो गया था गुरुवार शाम 9 बजे के करीब उसका शव घर के सामने पड़ोसी किशन प्रताप के कमरे में भूसे से दबा मिला था पिता ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, विसरा सुरक्षित किया गया है मामले की जांच की जा रही है शव को ठिकाने लगाने का नहीं मिल पाया मौका-मृतक अर्जुन के भाई करन सिंह ने बताया की जब से उसका भाई गायब हुआ था, तभी से आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध हो गईं थीं शव को ठिकाने लगाने के चक्कर में आरोपी युवक दो दिन से रात में भूसे के कमरे के आसपास आते-जाते देखे गए गर्मी के कारण गांव के लोग सड़कों पर चारपाई डालकर सो रहे थे इसी वजह से वह शव को कहीं ले नहीं जा पाए। भूसे के कमरे में अगरबत्ती लगाने की वजह से शक हुआ तब जाकर राज खुला कहीं रंजिश में तो नहीं गई जान मिरगांवा गांव में अपहरण के बाद कि गयी किशोर की हत्या को लेकर गांव में तमाम चर्चाएं हैं चर्चा है कि लगभग 14 दिन पहले मृतक के पिता के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की थी जिसको लेकर गांव और पड़ोसी गांव के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था, लेकिन पीड़ित पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे चर्चा थी कि उन्हीं लोगों ने दूसरे गांव के अपने एक साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया जिसमें जय सिंह के पुत्र की हत्या करके उसके पिता का बदला लेने की बात सामने आ रही है पुलिस जाँच कर रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know