पति ने पत्नी की गडासे से गला काट कर की हत्या, अभियुक्त पुलिस की हिरासत में मुकदमा दर्ज
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर,1 अक्टूबर 2022। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के देईपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी अमृतलाल पुत्र राम बहादुर आए दिन पत्नी चित्रा वर्मा से मारपीट व झगड़ा करता था, हर रोज के झगड़े ने शुक्रवार की देर शाम विकराल रूप धारण कर लिया और भोजन बनाकर बच्चों को खाना खिलाने के लिए खाना निकाल रहीं थी तभी अचानक पति ने पत्नी के ऊपर गडासे से गले पर वार कर दिया जिससे पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही शुरू कर दी,वही आरोपी अमृतलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मृतका के मायके वालों की तरफ से तहरीर पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना की जानकारी होने पर रात्रि में अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारियां ली थी। थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,आरोपी हिरासत में है साथ ही अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know