औरैया // सेंट्रल बैंक के खाताधारक ने बैंक प्रबंधक समेत चार कर्मियों पर धोखाधड़ी कर एफडीआर की धनराशि हड़पने का आरोप लगाया है पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लोहिया नगर, दिबियापुर निवासी निधान बंधुदेव पुत्र नारायण चंद्र देव ने बताया कि चार मार्च 2016 को 50 हजार रुपये की एफडीआर के लिए तत्कालीन कैशियर महादेव के पास रुपये जमा किए थे। उसी दिन पीड़ित के पुत्र को तत्कालीन बैंक कैशियर ने 50 हजार रुपये की एफडीआर तैयार कर दे दी थी चार मार्च 2021 को परिपक्वता मूल्य 72 हजार 498 रुपये अंकित था निर्धारित तिथि पर पीड़ित का पुत्र बैंक पहुंचा तो एफडीआर पर अकाउंट क्लोज्ड नाट फाउंडेड लिखकर बैंक से वापस कर दिया गया इससे संबंधित कई कागजात भी पुत्र ने दिखाए पर प्रबंधक और कर्मियों ने कोई बात नहीं सुनी आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारी एवं प्रबंधक ने एफडीआर के 72,497 रुपये हड़प लिए न्यायालय के निर्देश पर थाना पुलिस ने तत्कालीन कैशियर महादेव सिंह, तत्कालीन शाखा प्रबंधक, वर्तमान में कार्यरत कैशियर एवं शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसकी खैर नहीं। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने